शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Singing Jana Gana Mana became compulsory in Jammu Kashmir
Last Modified: जम्मू , गुरुवार, 13 जून 2024 (17:48 IST)

J&K में जन गण मन गाना हुआ अनिवार्य, अध्यापकों और छात्रों को दिए निर्देश

Jammu Kashmir School
Singing Jana Gana Mana became compulsory in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर स्कूली शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने एक सर्कुलर के माध्यम से सभी स्कूलों को केंद्रशासित प्रदेश में सुबह की सभा को एक समान बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी को सुबह की सभा में जन गण मन गाना ही होगा चाहे किसी का मन हो या नहीं। यह सर्कुलर कल रात को जारी किया गया। इसमें कहा गया कि मानक प्रोटोकाल के अनुसार सुबह की सभा की शुरुआत राष्ट्रगान से होनी चाहिए।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, एकरूपता बनाए रखने के लिए सभी हितधारकों से आग्रह है कि वे अब से अपने-अपने स्कूलों में सुबह की सभा आयोजित करें। दिशा-निर्देश देते हुए परिपत्र में लिखा है, सुबह की सभा 20 मिनट की अवधि की होगी और सभी छात्र और शिक्षक स्कूल शुरू होने के समय निर्धारित स्थान पर एकत्रित होंगे। परिपत्र में लिखा है कि मानक प्रोटोकाल के अनुसार सुबह की सभा राष्ट्रगान के साथ शुरू होगी।
परिपत्र में कहा गया है कि एनईपी-2020 के तहत नेतृत्व गुणों को विकसित करने और छात्रों के कौशल को उन्नत करने के लिए तीन से चार छात्र/शिक्षक अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर जागरूकता/प्रेरक वार्ता देंगे, जिसमें आत्मकथाएं, दैनिक घोषणाएं, प्रेरणादायक वार्ता, सप्ताह/माह का थीम, चरित्र शिक्षा, तनाव प्रबंधन और स्वास्थ्य टिप्स, सांस्कृतिक समारोह, अतिथि वक्ता, रचनात्मक प्रदर्शन, शैक्षिक सामान्य ज्ञान या तथ्य, माइंडफुलनेस और कल्याण, पर्यावरण जागरूकता, करियर और कॉलेज की तैयारी, ड्रग्स का खतरा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
ATM का यूज करते हैं तो लगने वाला है बड़ा झटका, अभी RBI के पाले में गेंद