• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivraj Singh Chauhan said - BJP fort strong, Kamal Nath government will fall
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (18:43 IST)

शिवराज बोले- भाजपा का किला मजबूत, गिरेगी कमलनाथ सरकार

Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। भाजपा नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यंमत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट में राज्य की कमलनाथ सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का किला मजूबत है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार के गिरते ही राज्य में नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। संख्‍या बल भाजपा के साथ है। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि न्याय और सत्य की जीत हुई है। कमलनाथ ने सरकार का मजाक बनाकर रख दिया था।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश में शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इस शक्तिपरीक्षण के बाद तय हो जाएगा कि राज्य में कमलनाथ सरकार रहेगी या फिर भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ होगा।