Last Modified:
शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (22:46 IST)
शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ की हो सकती है गिरफ्तारी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया के एक अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की और मामला अपराध शाखा के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पुलिस गायकवाड़ को गिरफ्तार भी कर सकती है।
दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और विशेष आयुक्त (परिचालन) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि गायकवाड़ पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास और किसी व्यक्ति को अपमानित करने के इरादे से आपराधिक शक्ति का इस्तेमाल करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गायकवाड़ ने भी डीसीपी (विमानपत्तन) संजय भाटिया से आज शिकायत की और एयर इंडिया के अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। पाठक ने कहा कि गायकवाड़ की शिकायत को कानूनी पड़ताल के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, हमें दो शिकायतें मिली हैं। एक एयर इंडिया से और दूसरी पीड़ित से। उन्हें कानूनी राय के लिए भेजा गया था और उसके बाद हमने प्राथमिकी दर्ज की। हमने विस्तृत और संपूर्ण जांच के लिए मामले को अपराध शाखा को सौंप दिया है।
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य गायकवाड़ ने गुरुवार को एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर आर सुकुमार को अपनी चप्पल से कई बार मारा। अधिकारी उन्हें पुणे से यहां आए विमान से उतरने के लिए मना रहे थे।
सांसद ने कल यहां आईजीआई हवाई अड्डे पर विमान से उतरने से इनकार कर दिया था जिसके बाद विमान 40 मिनट से ज्यादा रका रहा। दिल्ली पुलिस ने कल कहा था कि वह मामले में कानूनी राय मांग रही है और आज राय लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। (भाषा)