शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. shekhar kapur named ftii governing council chairman
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (00:03 IST)

शेखर कपूर FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बने

शेखर कपूर FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बने - shekhar kapur named ftii governing council chairman
पुणे। मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर (Shekhar Kapur) को मंगलवार को पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) सोसायटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कपूर को संस्थान की शासकीय परिषद (गवर्निंग काउंसिल) का चेयरमैन भी बनाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संस्थान के निदेशक भूपेंद्र कैंथौला ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कपूर को इन पदों पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। अधिकारी ने कहा कि उनका कार्यकाल 3 मार्च 2023 तक का होगा।
 
पाकिस्तान के लाहौर में 6 दिसंबर 1945 को जन्म लेने वाले कपूर को उनकी फिल्म 'एलिजाबेथ' (1998), 'बैंडिट क्वीन' (1994) और 'द फोर फीदर्स' (2002) के बेहतरीन निर्देशन के लिए खासतौर पर पहचाना जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिर्फ 3 डॉलर होगी SII की कोरोना वैक्सीन की कीमत, 20 करोड़ खुराक होगी तैयार