शीना हत्या मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ी
मुंबई। सीबीआई की विशेष अदालत ने शीना बोरा हत्या मामले में सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 जून तक बढ़ा दी है। सीबीआई ने कार चालक श्यामवर राय को सरकारी गवाह बनाने के संबंध में जवाब देने के लिए विशेष सीबीआई अदालत से मंगलवार को और समय की मांग की।
अदालत ने इस मामले में 6 जून तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी। श्यामवार राय, इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी का कार चालक है। उसने 11 मई को विशेष अदालत को बताया कि वह शीना बोरा हत्या मामले में सरकारी गवाह बनना चाहता है और हत्या से जुडी महत्वपूर्ण बातें बताना चाहता है।
राय ने पिछले सप्ताह दो पृष्ठों का एक पत्र अदालत को लिखा था कि वह सच बताने के लिए तैयार है इसलिए उसे क्षमा कर दिया जाए। राय ने अदालत को बताया कि वह बिना किसी दबाव के अपने मन से सरकारी गवाह बनना चाहता है।(वार्ता)