मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (17:02 IST)

शशि थरुर ने किया सफाई अभियान का नेतृत्व

शशि थरुर ने किया सफाई अभियान का नेतृत्व - Shashi Tharoor
तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने के लिए पार्टी की ओर से कार्रवाई का सामना करने के कुछ ही दिन बाद कांग्रेस के सांसद शशि थरुर ने शनिवार को यहां विझिंजम में एक सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसका कोई राजनीतिक मतलब न निकाला जाए।
 
मोदी की तारीफ और ‘स्वच्छ भारत’ के अभियान का समर्थन करने पर केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से शिकायत किए जाने के बाद थरुर को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था। थरुर ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में विझिंजम बंदरगाह के पास एक स्थान से कचरा हटाया।
 
स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी का बचाव करते हुए थरुर ने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का विशेषाधिकार नहीं है और अपने आसपास को स्वच्छ रखने का संदेश सबसे पहले महात्मा गांधी ने दिया था।
 
जब थरुर से पूछा गया कि क्या उनके इन कामों को पार्टी द्वारा जारी चेतावनी का उल्लंघन माना जाएगा, तो उन्होंने कहा कि गांधी ने कहा था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है। लेकिन गांधी के लिए शरीर और मस्तिष्क की सफाई भी उतनी ही महत्वपूर्ण थी जिसका अर्थ है कि दिल को घृणा और हिंसा से मुक्त करना भी महत्वपूर्ण है।
 
मोदी की लगातार तारीफ करने के बाद केपीसीसी की ओर से थरुर की शिकायत की गई। इस शिकायत के आधार पर इस माह की शुरुआत में थरुर को एआईसीसी ने पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया था।
 
हालांकि वे लगातार कहते रहे हैं कि मोदी के कई प्रयासों की सराहना करने का अर्थ यह नहीं है कि उन्होंने कभी भाजपा के हिन्दुत्व के एजेंडा का समर्थन किया है या वे भगवा पार्टी के करीब जा रहे हैं। (भाषा)