शरजील इमाम ने कबूला गुनाह, बोला- जोश में दिया था असम को देश से अलग करने वाला बयान, किए कई खुलासे
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम से पूछताछ में शरजील ने कबूल किया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने का वीडियो उसका ही है। वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम ने कई खुलासे किए हैं।
शरजील ने क्राइम ब्रांच की टीम को बताया कि वायरल हुआ वीडियो पूरा नहीं है। उसने 1 घंटे तक भाषण दिया था। भाषण के दौरान जोश-जोश में उसने असम को देश से अलग करने का बयान दे दिया।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शरजील ने बताया कि वह 25 जनवरी को बिहार के फुलवारी शरीफ में सीएए-एनआरसी के विरोध में शाहीनबाग की तरह चल रहे धरने में भाषण देने पहुंचा था। वह जब भाषण दे रहा था, उसी दौरान पता चला कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। यह पता चलते ही वह अंडरग्राउंड हो गया।