बुधवार, 11 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shares of Adani Group companies fall after Hindenburg report
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 अगस्त 2024 (20:44 IST)

Hindenburg Report के बाद Adani Group की 10 में से 8 कंपनियों के शेयरों में गिरावट

Gautam Adani
Shares of Adani Group companies fall after Hindenburg report : हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट आने के बीच अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 8 कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। इस गिरावट के बीच समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन सामूहिक रूप से 22,064 करोड़ रुपए घट गया। समूह की कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 17 लाख करोड़ रुपए है।
 
अमेरिकी शोध एवं निवेश फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में अडाणी समूह के साथ बाजार नियामक सेबी की प्रमुख माधवी पुरी बुच पर भी कई आरोप लगाए हैं। इस रिपोर्ट के असर में शुरुआती कारोबार में समूह की कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद काफी हद तक गिरावट कम हो गई।
बीएसई पर कारोबार के अंत में अडाणी विल्मर का शेयर 4.14 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस का 3.88 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 3.70 प्रतिशत, एनडीटीवी का 3.08 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स का 2.02 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज का 1.09 प्रतिशत, एसीसी का 0.97 प्रतिशत और अडाणी पावर का 0.65 प्रतिशत गिरा। हालांकि समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 0.55 प्रतिशत और अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.22 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान एक समय अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 17 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस का 13.39 प्रतिशत, एनडीटीवी का 11 प्रतिशत और अडाणी पावर का 10.94 प्रतिशत लुढ़क गया था। अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 6.96 प्रतिशत, अडाणी विल्मर में 6.49 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 5.43 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 4.95 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 2.53 प्रतिशत और एसीसी में 2.42 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धबल बुच ने बरमूडा तथा मॉरीशस में अस्पष्ट विदेशी कोषों में अघोषित निवेश किया था। उसने कहा कि ये वही कोष हैं जिनका कथित तौर पर विनोद अडाणी ने पैसों की हेराफेरी करने तथा समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया था। विनोद अडाणी, अडाणी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडाणी के बड़े भाई हैं।
अडाणी समूह ने सेबी प्रमुख के साथ किसी भी तरह के वाणिज्यिक लेनदेन से इनकार किया है। संपत्ति प्रबंधन इकाई 360वन (जिसे पहले आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट कहा जाता था) ने अलग से बयान में कहा कि बुच तथा उनके पति धवल बुच का आईपीई-प्लस फंड 1 में निवेश कुल निवेश का 1.5 प्रतिशत से भी कम था और उसने अडाणी समूह के शेयरों में कोई निवेश नहीं किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour