• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shah Jahan Sheikh turned out to be the mastermind of Sandeshkhali violence, CBI registered a case
Last Updated : सोमवार, 7 जुलाई 2025 (10:30 IST)

शाहजहां शेख ही निकला संदेशखाली हिंसा का मास्टरमाइंड, CBI ने दर्ज किया केस

Shah Jahan Sheikh turned out to be the mastermind of Sandeshkhali violence
Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा के मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बाहुबली नेता शाहजहां शेख समेत 25 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच एजेंसी की यह कार्रवाई कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई। कोर्ट ने राज्य पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाया है। इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था। दर्ज एफआईआर में हत्या, अपहरण, दंगा फैलाने और सबूत मिटाने जैसी IPC की धाराएं शामिल की गई हैं।

बता दें कि इस मामले की जांच अब तक पश्चिम बंगाल सीआईडी कर रही थी। लेकिन, आरोप है कि राज्य सरकार के प्रभाव के चलते अब तक इस मामले में कोई प्रगति ही नहीं हो रही थी, जिसके बाद मृतकों के परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। सीबीआई को इस केस की जांच सौंपते हुए जस्टिस सेनगुप्ता ने पश्चिम बंगाल की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि केवल ये घटना ही नहीं पिछले मामलों में भी बार-बार पुलिस शाहजहां शेख के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है।
ये भी पढ़ें
कभी भी हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर, नितिन गडकरी के बयान के बाद हड़कंप