शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. security tightens on red fort on Independence day
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 14 अगस्त 2016 (10:47 IST)

स्वतंत्रता दिवस से पहले कड़ी सुरक्षा घेरे में लाल किला

स्वतंत्रता दिवस से पहले कड़ी सुरक्षा घेरे में लाल किला - security tightens on red fort on Independence day
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाल किले और इसके आसपास के इलाकों में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोजन स्थल पर बहुतायत में विदेशी गणमान्य व्यक्तियों और आम नागरिकों के आने की संभावनाओं के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के 5,000 कर्मियों सहित 8,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को वहां सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है।
 
उन्होंने बताया कि एनएसजी स्नाइपर्स और कमांडो का एक विशेष दल सुरक्षा घेरे के भीतरी स्तर का निर्माण करेगा। ड्रोन और प्रोजेक्टाइल जैसे किसी भी हवाई घुसपैठ को रोकने के लिए विमानभेदी तोपों को तैनात किया गया है।
 
इसके अलावा पुलिस लाल किले के आसपास मौजूद इलाकों में सर्वेक्षण कर रही है और उन्होंने वहां रह रहे 9,000 से अधिक लोगों की विस्तृत जानकारी एकत्रित की है। लाल किले के सामने मौजूद इमारतों को पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों से सुरक्षित किया जाएगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि लाल किले के सामने नजर आने वाली 605 बालकनियों और 104 खिड़कियों पर करीब से नजर रखने के लिए विहंगम फोटोग्राफी का इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में ऐसे 3,000 से अधिक पेड़ों को भी चिह्नित किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अब खुले में शौच करने वालों को पकड़ेगा ड्रोन