मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. drone in Kanpur
Written By
Last Modified: कानपुर , रविवार, 14 अगस्त 2016 (11:09 IST)

अब खुले में शौच करने वालों को पकड़ेगा ड्रोन

drone
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच करने वाले लोगों की निगरानी अब ड्रोन कैमरे द्वारा की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरुण कुमार ने रविवार को यहां बताया कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए खुले में शौच करने वालों को ड्रोन कैमरा चिन्हित करेगा।
 
उनके नेतृत्व में एक टीम ने ड्रोन कैमरे के जरिए ग्रामीण इलाकों में निगरानी किए जाने का ट्रॉयल किया। ट्रॉयल के लिए टीम सबसे पहले कल्याणपुर ब्लॉक के ख्योरा कटरी गांव पहुंची और ड्रोन कैमरे से खुले में शौच करने वालों को पकड़ने के लिए इस योजना को अमलीजामा दिया गया। इस दौरान किसी को भी खुले में शौच करते नहीं पाया गया। 
 
कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जागरूकता अभियान को गंभीरता से लेने पर ग्रामीणों की सराहना की। उन्होंने ट्रॉयल को सफल बताया और कहा ज्यादातर लोग सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान से अपने घर में ही शौच बनवाकर खुले में शौच जाने से बच रहे है। ट्रॉयल के दौरान यहां कोई भी खुले में शौच करते नहीं पाया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा एवं अभियान को गंभीरता से न लेकर कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करता पाया गया तो शुरुआत में उस गांव के प्रधान द्वारा उस व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा और सफाई में आने वाला खर्च भी उसी से वसूला जाएगा। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
भारत के 21 'परमवीर', जान देकर भी कायम रखी आजादी...