शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Security beefed up in Delhi in view of Republic Day
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (08:33 IST)

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली की बढ़ी सुरक्षा, ड्रोन और पैराग्लाइडर के संचालन पर रहेगा प्रतिबंध

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली की बढ़ी सुरक्षा, ड्रोन और पैराग्लाइडर के संचालन पर रहेगा प्रतिबंध - Security beefed up in Delhi in view of Republic Day
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था चाक-चौबंद भी की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में आज गुरुवार से ड्रोन (यूएवी), पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारों सहित उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्मों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश आगामी 15 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।

 
दिल्ली पुलिस प्रमुख राकेश अस्थाना के एक आदेश के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह-2022 के अवसर पर पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से पायलट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के संचालित एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या पैरा जैसे सब कनवेंशनल एरियल प्लेटफॉर्मों की उड़ान पर रोक लगती है।

 
दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि रिपोर्ट के अनुसार निर्णय लिया गया था कि भारत के लिए कुछ आपराधिक या असामाजिक तत्व या आतंकवादी उपपारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्मों के उपयोग से आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
क्यों US नहीं जा पा रहे हैं एयर इंडिया के विमान, जानिए इसका कारण