शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI hikes interest rates by 0.1 per cent across all tenures
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (13:21 IST)

महंगे हुए SBI के लोन, बैंक ने .1 फीसदी बढ़ाई MCLR

महंगे हुए SBI के लोन, बैंक ने .1 फीसदी बढ़ाई MCLR - SBI hikes interest rates by 0.1 per cent across all tenures
SBI hikes interest rates by 0.1 per cent: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सभी अवधियों के लिए 'मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट' (MCLR) में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिससे अधिकतर उपभोक्ता ऋण महंगे हो गए हैं। बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दर में वृद्धि की है।

 
एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार 1 वर्ष की अवधि के लिए मानक एमसीएलआर अब 8.95 प्रतिशत पर निर्धारित की गई है जबकि पहले यह दर 8.85 प्रतिशत थी। एमसीएलआर का इस्तेमाल मोटर वाहन और व्यक्तिगत जैसे अधिकतर उपभोक्ता ऋणों के मूल्यांकन में किया जाता है।

 
एमसीएलआर 3 साल के लिए 9.10 प्रतिशत और 2 साल के लिए 9.05 प्रतिशत होगी। इसके अलावा 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने की अवधि के लिए ब्याज दरें 8.45-8.85 प्रतिशत के दायरे में हैं। 'ओवरनाइट' अवधि के लिए एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत के मुकाबले 8.20 प्रतिशत होगी।

 
नई दरें 15 अगस्त 2024 से लागू हो गईं। ब्याज दरों में यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है, जब कुछ दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस महीने की शुरुआत में लगातार 9वीं बार अपनी नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अस्पताल में तोड़फोड़ पर भड़का हाईकोर्ट, बंगाल सरकार को लगाई फटकार