• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. SBI Amrit Vrishti Scheme All you need to know about the new Fixed Deposit option for senior citizens
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 17 जुलाई 2024 (00:09 IST)

SBI Amrit Vrishti Scheme : क्या है SBI की 444 दिनों के लिए ‘अमृत वृष्टि’ FD स्कीम और कैसे मिलेगा फायदा

SBI Amrit Vrishti Scheme : क्या है SBI की 444 दिनों के लिए ‘अमृत वृष्टि’  FD स्कीम और कैसे मिलेगा फायदा - SBI Amrit Vrishti Scheme All you need to know about the new Fixed Deposit option for senior citizens
Amrit Varsha FD Scheme  News : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘अमृत वृष्टि’ नाम से एक नई सावधि जमा योजना शुरू की है। इसमें 444 दिनों की जमा पर 7.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलेगा। बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि यह ग्राहक-केंद्रित पहल आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करती है और घरेलू और प्रवासी भारतीय दोनों ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

यह योजना 15 जुलाई से शुरू हुई है और एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को इसके अलावा 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त प्रदान करेगा। इससे ग्राहकों के इस वर्ग के लिए रिटर्न अधिकतम हो जाएगा। यह योजना ग्राहकों को रिटर्न को अधिकतम करने के लिए एक विशिष्ट अवधि के लिए अपने निवेश को लॉक करने में सक्षम बनाती है।

जमाकर्ता विभिन्न सुविधाजनक चैनलों - एसबीआई शाखाओं, योनो एसबीआई और योनो लाइट (मोबाइल बैंकिंग ऐप) और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) के माध्यम से इसमें निवेश कर सकते हैं। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध है।