• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Saradha chit fund scam, Nalini Chidambaram, ED
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (00:26 IST)

शारदा चिट फंड घोटाले में नलिनी चिदंबरम ने पूछताछ

शारदा चिट फंड घोटाले में नलिनी चिदंबरम ने पूछताछ - Saradha chit fund scam, Nalini Chidambaram, ED
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्तमंत्री एवं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की पत्नी श्रीमती नलिनी चिदंबरम से शारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की है। 
 
निदेशालय ने श्रीमती चिदंबरम से शारदा कंपनी द्वारा उन्हें कानूनी सलाह शुल्क के तौर पर 1.26 करोड़ रुपए के किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि निदेशालय ने इस मद में किए गए वास्तविक भुगतान के बारे में जानने के उद्देश्य से श्रीमती चिदंबरम को बुलाया था। 
 
इस संबंध में पहले भी निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो श्रीमती चिदंबरम से पूछताछ कर चुकी है। इस वर्ष के प्रारंभ में निदेशालय ने मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत कोलकाता स्थिति विशेष अदालत में आरोप पत्र भी इस संबंध में दाखिल किया था।  
        
सूत्रों ने बताया कि श्रीमती चिदंबरम से अगले महीने के प्रारंभ में कोलकाता में निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है जहां उनका बयान दर्ज किया जाएगा। (वार्ता)