बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sapna Chaudhary is impressed with Rahul Gandhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 23 जून 2018 (11:54 IST)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कहा, मुझे राहुल गांधी बहुत पसंद हैं

Sapna Chaudhary
नई दिल्ली। मशहूर हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंची और कहा कि वह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित हैं तथा आने वाले समय में पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं। 
 
कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के बाद सपना ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत अच्छी लगती हैं। मैं उनसे मिलने आई थी लेकिन उनसे नहीं मिल पाई। आने वाले समय में मैं उनसे जरूर मिलूंगी।'
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में नहीं आऊंगी। मैं पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हूं।'
 
कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा, 'सपना चौधरी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। वह कांग्रेस से प्रभावित हैं और खासकर हरियाणा में पार्टी बढ़ते ग्राफ को वह भी महसूस कर रही हैं।' (भाषा)