गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lal Bahadur Shastri
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जून 2018 (22:37 IST)

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक किया जाए

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक किया जाए - Lal Bahadur Shastri
चंडीगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पुत्र और कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि राजग सरकार को उनके पिता की मृत्यु से संबंधित सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक करना चाहिए तथा जिन परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुई, उसको लेकर सभी तरह की शंकाओं को हमेशा के लिए समाप्त किया जाना चाहिए। 
 
वे पुस्तक 'लालबहादुर शास्त्री : लेसंस इन लीडरशिप' का पंजाबी अनुवाद जारी किए जाने से इतर बोल रहे थे। पुस्तक का मूल संस्करण अंग्रेजी में है और इसे पवन चौधरी ने लिखा है और इसमें विवरण अनिल शास्त्री ने दिया है। शास्त्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि शास्त्रीजी की मौत से संबंधित सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाए। पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण को इससे पहले दलाई लामा ने जारी किया था।
 
लालबहादुर शास्त्री की 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में पाकिस्तान के साथ ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद मृत्यु हो गई थी। यह कहा गया कि शास्त्री का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, लेकिन उनके परिवार ने उनकी मौत में कुछ गड़बड़ होने का संदेह जताया था। 
 
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उनकी मौत हुई, उसके बारे में काफी बातें कही गई हैं। गुरुवार को भी दिल्ली हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति मेरे पास आया और मुझसे पूछा कि कैसे मेरे पिता की मृत्यु हुई थी? परिवार के सदस्यों और आम जनता को अब भी संदेह है, क्योंकि जिन परिस्थितियों में शास्त्रीजी की मृत्यु हुई, वे असामान्य थीं। 
 
उन्होंने कहा कि 1977 में गठित राजनारायण समिति के निष्कर्षों को भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इस समिति का गठन पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु की जांच के लिए किया गया था। 
 
उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो उसकी बड़ी मांगों में से एक थी कि शास्त्रीजी की मौत से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाए। आज मैं एक नेता के तौर पर नहीं, बल्कि पुत्र के तौर पर यह कह रहा हूं। यद्यपि वे (भाजपा) पिछले 4 साल से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है, हालांकि हाल में सुभाषचन्द्र बोस से संबंधित फाइलें सार्वजनिक की गई हैं। 
 
अनिल शास्त्री ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री इस पर फैसला कर सकते हैं और राजनारायण समिति के निष्कर्षों को सार्वजनिक करते हैं तो यह हमेशा के लिए शंकाओं को दूर सकता है। 1 साल पहले उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि शास्त्रीजी की मृत्यु को लेकर लोगों के मन में शंका है और इसे दूर करने का एकमात्र तरीका दस्तावेजों को सार्वजनिक करना है। उन्होंने कहा कि पत्र का जवाब उन्हें अब तक नहीं मिला है तथा पिछली सरकारों ने सूचना को सार्वजनिक करने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि ये गोपनीय दस्तावेज हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
5 दिन में 750 करोड़ रुपए जमा कराए जाने को लेकर राहुल का अमित शाह पर निशाना