• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sanjay Raut on Maharashtra CM
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (11:30 IST)

संजय राऊत बोले, 5 साल नहीं, 25 साल तक चाहते हैं शिवसेना का मुख्यमंत्री

संजय राऊत बोले, 5 साल नहीं, 25 साल तक चाहते हैं शिवसेना का मुख्यमंत्री - Sanjay Raut on Maharashtra CM
मुंबई। महाराष्‍ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार हो गया। अब तीनों दलों के प्रमुखों से  हरी झंडी मिलने के बाद महाराष्‍ट्र में नई सरकार का रास्ता साफ हो जाएगा। इस बीच संजय राऊत का एक बयान सत्ता की ओर बढ़ रही शिवासेना की मुश्किलें बढ़ा सकता है। 
 
उन्होंने फिर कहा कि मुख्यमंत्री तो हमारा ही होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 5 साल नहीं, हम चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम हो। आप 5 साल की बात क्यों करते हो?
 
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के हित में काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के निर्माण में कांग्रेस का भी योगदान रहा है। हम सभी को साथ में लेकर चलेंगे। गठबंधन का फॉर्मूला उद्धव ठाकरे तय करेंगे।

राकांपा नेता नवाब मलिक ने भी कहा कि सवाल बार बार पूछा जा रहा है कि सीएम शिवसेना का होगा क्या? सीएम के पोस्ट को लेके ही शिवसेना और भाजपा में विवाद हुआ, सीएम निश्चित रूप से शिवसेना का ही होगा। शिवसेना को अपमानित किया गया है, उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है। 
 
17 अक्टूबर को बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। मीडिया खबरों के अनुसार, इसी दिन शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन का ऐलान हो सकता है। 
ये भी पढ़ें
राममंदिर ट्रस्ट पर दिल्ली से अयोध्या तक संतों के बीच छिड़ा ‘संग्राम’