शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Samsung Mobile, aircraft, batteries, implode,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (19:25 IST)

इंडिगो विमान में फटा सैमसंग मोबाइल

इंडिगो विमान में फटा सैमसंग मोबाइल - Samsung Mobile, aircraft, batteries, implode,
सिंगापुर से चेन्नई जा रहे इंडिगो विमान में सैमसंग मोबाइल फट गया। एक बड़ा हादसा होने से बच गया।  खबरों के मुताबिक सिंगापुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट में यह मोबाइल फट गया। खबरों विमान में 182 यात्री सवार थे। खबरों के मुताबिक मोबाइल ओवर हैड कैबिन में रखा था। धुआं उठने  पर  यात्री  सजग  हो  गए  और एक बड़ा  हादसा  होने  से  टल  गया ।  खबरों  के  मुताबिक  सैमसंग  गैलेक्सी  नोट  2  के  फटने  की  खबर  है।  फोन एक यात्री के बैग में था। 
इसके पहले भी सैमसंग गैलेक्सी 7 की बैटरी के खराब होने की खबरें आ चुकी हैं। इन खबरों के आने के बाद कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी 7 को वापस भी मंगा लिया था।  मोबाइल ओवर हैड कैबिन में रखा था। विमान  को चेन्नई  में  सुरक्षित  उतारा  गया।  

बैटरी फटने और आग लगने की खबरें आने के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के प्रयोग को लेकर भारत में एयर पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।  डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने प्लेन में इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। 

सैमसंग की सफाई : मोबाइल फटने पर सैमसंग ने कहा कि उपभोक्ता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम ग्राहकों से जानकारियां जुटा रहे हैं।