सलमा आगा को मिला प्रवासी भारतीय का दर्जा
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री और गायिका सलमा आगा को प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) का दर्जा दिया है जिससे उन्हें यहां आने के लिए आजीवन वीजा मिल गया है।
सलमा आगा ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, मैं भारतीय मूल की हूं और मेरे पास पहले से ही ओसीआई का दर्जा है। यह बात अलग है कि मीडिया को इसकी जानकारी अब मिली है।
सलमा आगा ने आज यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इसके बारे में उन्होंने कहा कि वे ओसीआई के बारे में बात करने नहीं गई थीं बल्कि उनके परिवार के सिंह के परिवार के साथ पुराने संबंध हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अच्छा काम कर रही है और उन्हें भारत में कहीं असहिष्णुता नजर नहीं आती।
सलमा आगा अभी ब्रिटेन की नागरिक हैं और आजीवन वीजा मिलने के बाद वे कितनी ही बार भारत आ-जा सकेंगी और इसके लिए उन्हें औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं होगी।
सलमा आगा 1982 में बॉलीवुड फिल्म निकाह में अपने अभिनय और गीत 'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए' से प्रसिद्ध हुई थीं। इस गीत के लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।
सूत्रों के अनुसार, सलमा आगा के पूर्वज भारत के हैं और इसी आधार पर वे प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड दिए जाने की मांग करती रही हैं। भारत सरकार ने इस वर्ष जनवरी में पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भी भारत की नागरिकता दी थी। (वार्ता)