• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sadhvi Pragya
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 मई 2016 (15:34 IST)

मालेगांव विस्फोट मामले में एनआईए ने मांगी और मोहलत

मालेगांव विस्फोट मामले में एनआईए ने मांगी और मोहलत - Sadhvi Pragya
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मालेगांव विस्फोट मामले में अंतिम पूरक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अदालत से कुछ और दिन की मोहलत मांगी है। साध्वी प्रज्ञा और लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।




एनआईए सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि वह 2008 में मालेगांव में हुए विस्फोट मामले की जांच कर रही है। उसने दूसरी अंतिम पूरक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एनआईए की विशेष अदालत से कुछ और दिनों की मोहलत मांगी है। हालांकि जांच एजेंसी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है लेकिन माना जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को कुछ राहत मिल सकती है।
 
गौरतलब है कि 29 सितंबर 2008 को रात 9 बजकर 35 मिनट पर मालेगांव में 'एलएमएल फ्रीडम' मोटरसाइकल में बम विस्फोट किया गया था जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और 79 लोग घायल हुए थे।
 
आरोप है कि यह वाहन साध्वी प्रज्ञा का था। पहले महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) इस मामले की जांच कर रहा था और बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया था। एनआईए ने साध्वी प्रज्ञा के साथ ही 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपों पर जोर नहीं डाला जिन्हें महाराष्ट्र एटीएस ने 2009 में आरोपी बनाया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दुनिया के सबसे गंदे शहरों में भारत के चार शहर