रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sachin Tendulkar will now be the face of the Election Commission
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (16:52 IST)

अब सचिन तेंदुलकर होंगे चुनाव आयोग का चेहरा, ECI की पिच पर वोटरों के होंगे 'नेशनल आइकॉन'

अब सचिन तेंदुलकर होंगे चुनाव आयोग का चेहरा, ECI की पिच पर वोटरों के होंगे 'नेशनल आइकॉन' - Sachin Tendulkar will now be the face of the Election Commission
Sachin Tendulkar: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में भारत का चुनाव आयोग (EC) पूरे जोरशोर से जुटा है। चुनाव आयोग की ओर से वोटरों को ज्‍यादा से ज्‍यादा रिझाने और उनको प्रोत्‍साहित करने के लिए इस बार क्रिकेट लीजेंड भारत रत्‍न से सम्‍मानित सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को नेशनल आइकॉन (National Icon) के रूप में चुना गया है।
 
इस बार लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग (ECI) की पिच पर सचिन तेंदुलकर बल्‍लेबाजी करेंगे। सचिन तेंदुलकर ईसीआई के साथ 'नेशनल आइकॉन' के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर बुधवार को नई दिल्ली स्‍थ‍ित रंग भवन, आकाशवाणी में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
 
चुनाव आयोग की ओर से जारी आधि‍कारिक प्रेस विज्ञप्‍त‍ि के मुताबिक ईसीआई ने पिछले साल नेशनल आइकॉन के तौर पर प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्र‍िपाठी को चुना था। इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान मशहूर क्र‍िकेटर पूर्व कैप्‍टन एम.एस. धोनी, फिल्म अभिनेता आमिर खान और मुक्केबाज मैरीकॉम जैसे दिग्गजों को भी ईसीआई की ओर से नेशनल आइकॉन चुना जा चुका है।
 
क्रिकेट के दिग्गज सचिन रमेश तेंदुलकरआगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता जागरूकता और शिक्षा के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित करेंगे। सचिन तेंदुलकर 'नेशनल आइकॉन' के रूप में एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। कल 23 अगस्त को रंग भवन, आकाशवाणी, नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
 
इस कार्यक्रम में मास्‍टर बलास्‍टर सचिन तेंदुलकर के साथ 3 साल की अवधि के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह खासकर युवा वोटरों को रिझाने के मकसद से ज्‍यादा किया जा रहा है, जो कि उन पर अद्वितीय प्रभाव डालते रहे हैं। आगामी चुनावों में  मतदाताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए  खासकर लोकसभा चुनाव-2024 के लिए ऐसा किया जा रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जब जयसूर्या के शतक के बाद मेंडिस ने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की लगाई लंका