गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ruckus in Srinagar over Yasin Malik, stone pelting on security personnel
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मई 2022 (18:36 IST)

Yasin Malik को लेकर Srinagar में बवाल, सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी

Yasin Malik को लेकर Srinagar में बवाल, सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी - Ruckus in Srinagar over Yasin Malik, stone pelting on security personnel
श्रीनगर। प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के केस में एनएआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

श्रीनगर में यासीन मलिक के घर से कुछ ही दूरी पर कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालांकि जवानों ने पत्थरबाजों की इस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे। इसके बाद ये पत्थरबाज वहां से भाग खड़े हुए। 
 
 यासीन मलिक के समर्थकों ने मैसुमा में किया पथराव किया है।  झड़प के बाद इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।
 
यासीन मलिक के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यासिन के खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं। यासीन मलिक के घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
इस बीच खबरें हैं कि यासीन मलिक के घर के बाहर बवाल हुआ है और सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर बरसाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव को लेकर संभाजी छत्रपति को अलग-थलग करने की कोशिश : देवेंद्र फडणवीस