रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rocket Scientist S Somanath appointed as new chief of ISRO
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (19:09 IST)

S. Somanath बने नए ISRO चीफ, रॉकेट इंजीनियरिंग के हैं विशेषज्ञ

S Somnath
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के निदेशक और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक एस. सोमनाथ (S. Somanath) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चीफ बनाए गए हैं।

सोमनाथ रॉकेट इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं। एस सोमनाथ ने GSLV Mk-III लॉन्चर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अपने करियर के शुरुआती चरणों के दौरान PSLV के एकीकरण के लिए एक टीम लीडर थे।

एस. सोमनाथ निवर्तमान प्रमुख के. सिवान की जगह लेंगे। एस. सोमनाथ 22 जनवरी, 2018 से विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का नेतृत्व कर रहे हैं। (Photo Courtesy: ISRO)
ये भी पढ़ें
बजट 2022-23 : हाइड्रोजन उद्योग की बजट में नीतिगत समर्थन दिए जाने की मांग