गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Road Accident in Andhra Pradesh 6 people died
Last Updated : बुधवार, 15 मई 2024 (08:45 IST)

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 6 लोग जिंदा जले

accident on ganapati ghat
Road Accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बस-ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 32 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
6 लोगों की दर्दनाक मौत: यह हादसा बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर बुधवार तड़के हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। बापटला से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसकी वजह से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई। इस सड़क हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जान गंवाने वाले लोगों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है।

वीडियो सामने आया: दक्षिणी राज्य में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस को आग की लपटों में घिरे हुए देखा जा सकता है। टक्कर की वजह से लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि बस और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं. एक अन्य वीडियो में दमकलकर्मियों को आग बुझाते हुए भी देखा गया है. दावा किया गया है कि लोग बापटला से वोट डालकर लौट रहे थे।

बस में सवार थे 42 लोग: यह प्राइवेट बस बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। तभी हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर चिलकलुरिपेट मंडल के पास बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। घायलों ने बताया कि बस में हादसे के वक्त 42 लोग सवार थे। हाइवे पर हुए इस भीषण हादसे में ट्रक और बस ड्राइवर की मौत हो गई। बस में सवार चार अन्य लोगों को भी जान गंवानी पड़ी।

मृतकों के नाम सामने आए: मारे गए लोग बापटला जिले के ही रहने वाले हैं। मृतकों में 35 वर्षीय बस ड्राइवर अंजी, 65 वर्षीय उप्पगुंडुर काशी, 55 वर्षीय उप्पगुंडुर लक्ष्मी और 8 वर्षीय मुप्पाराजू ख्याती साश्री नाम की बच्ची शामिल है। बाकी के दो लोगों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Updates: दिल्ली में पारा पहुंचेगा 44 डिग्री सेल्सियस तक, IMD ने जताई अनेक राज्यों में वर्षा की संभावना