शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Retail inflation increased in November compared to October
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (23:11 IST)

बड़ा झटका, अक्टूबर की तुलना में नवंबर में बढ़ी खुदरा महंगाई

खुदरा महंगाई के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2021 में खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में करीब एक तिहाई की बढ़ोतरी हुई है।

बड़ा झटका, अक्टूबर की तुलना में नवंबर में बढ़ी खुदरा महंगाई - Retail inflation increased in November compared to October
नई दिल्ली। इस वर्ष नवंबर में अक्टूबर की तुलना में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अक्टूबर  2021 में यह सूचकांक 4.48 प्रतिशत पर था जो नवंबर 2021 में बढ़ कर 4.91 प्रतिशत पर पहुंच गया। हालांकि पिछले वर्ष नवंबर के 6.93 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष करीब दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह रिजर्व बैंक के लक्षित दायरे के भीतर ही है।
 
खुदरा महंगाई के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2021 में खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में करीब एक तिहाई की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सब्जियों की कीमतों में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
 
इसके साथ ही अंडों की कीमतें भी इस वर्ष कम रही हैं, जबकि मांस और मछली महंगी रही है। नवंबर 2021 में चीनी और मीठे उत्पाद की कीमतों में बढ़ोतरी रही है। कुल मिलाकर नवंबर 2020 की तुलना में नवंबर 2021 में खुदरा महंगाई नरम रही है।
 
इस महीने में खाद्य वस्तुओं की कीमतें नरम रही हैं क्योंकि इस समूह का सूचकांक 1.87 प्रतिशत पर रहा है, जबकि अक्टूबर में यह 0.82 प्रतिशत पर रहा था। पिछले वर्ष नवंबर में यह 9.50 प्रतिशत पर रहा था।