• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Restricted cough medicine confiscated in West Bengal
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (00:12 IST)

भारी मात्रा में खांसी की प्रतिबंधित दवा जब्त, BSF ने 4 लोगों को पकड़ा

भारी मात्रा में खांसी की प्रतिबंधित दवा जब्त, BSF ने 4 लोगों को पकड़ा - Restricted cough medicine confiscated in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अलग-अलग छापेमारी के दौरान सीमा सुरक्षाबल (बीएसफ) ने भारी मात्रा में खांसी की दवा 'फेंसीडील' जब्त की है। इस सिलसिले में एक बांग्लादेशी नागरिक सहित 4 लोगों को पकड़ा गया है। बल ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बीएसएफ के बयान के मुताबिक, फेंसीडील की बोतलों की कीमत 6.28 लाख रुपए आंकी गई है।शनिवार-रविवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर ये तीन अलग-अलग छापेमारी की कार्रवाई में बरामद की गई। मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को राजनगर सीमा चौकी पर दोहरी छापेमारी में फेंसीडील कफ सीरप की 2383 बोतलें जब्त की गई और दो लोगों को पकड़ा गया।

बयान के मुताबिक, एक अन्य घटना के तहत एक बांग्लादेश नागरिक को उत्तर 24 परगना जिले में दोबरपारा सीमा चौकी पर शनिवार मध्य रात्रि पकड़ा गया और उसके पास से फेंसीडील की 300 बोतलें बरामद की गई।
वहीं रविवार को तीसरी छापेमारी में एक व्यक्ति को मालदा जिले में नवादा चौकी पर सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया और उसके पास से इस दवा की 250 बोतलें बरामद की गईं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 in Bihar : बिहार में मिले 1523 नए संक्रमित, 90.32 प्रतिशत हुई स्वस्थ होने की दर