शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Resignation of jordan government
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2019 (07:36 IST)

नकदी संकट से परेशान जॉर्डन सरकार का इस्तीफा

नकदी संकट से परेशान जॉर्डन सरकार का इस्तीफा - Resignation of jordan government
अम्मान। नकदी संकट से जूझ रही जॉर्डन सरकार ने 6 महीने के भीतर होने जा रहे दूसरे फेरबदल से पहले इस्तीफा दे दिया है। जॉडर्न के प्रधानमंत्री उमर अल रज्जाज ने पिछली बार अपनी कैबिनेट में मई में फेरबदल किया था। नवीनतम फेरबदल पिछले साल उनके कार्यभार संभालने के बाद चौथा फेरबदल होगा।
 
सरकारी समाचार एजेंसी पेत्रा के अनुसार रज्जाज ने सोमवार को अपने मंत्रियों से इस्तीफा मांगा जिससे कि अगले कुछ दिनों में सरकार में फेरबदल का मार्ग प्रशस्त हो सके।
 
इसने हॉर्वर्ड शिक्षित अर्थशास्त्री रज्जाज के हवाले से कहा कि आगामी समय की चुनौतियों से निपटने के लिए फेरबदल आवश्यक है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने सरकार को आर्थिक सुधारों के लिए वर्ष के अंत तक का समय दिया था।