• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance will hire graduate engineers in various business sectors
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 13 जनवरी 2024 (10:50 IST)

रिलायंस विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में स्नातक इंजीनियरों को करेगा नियुक्त

रिलायंस विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में स्नातक इंजीनियरों को करेगा नियुक्त - Reliance will hire graduate engineers in various business sectors
Reliance will hire graduate engineers in various business sectors : भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) लिमिटेड ने 'ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी' (Graduate Engineer Trainee) कार्यक्रम शुरू किया है। इसका लक्ष्य पेट्रोरसायन से लेकर नई ऊर्जा तक सभी व्यवसायों में स्नातक इंजीनियरों को नियुक्त करना है।
 
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार रिलायंस ने पूरे भारत से ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET) 2024 कार्यक्रम के नाम से युवा इंजीनियरों के लिए अपना प्रवेश स्तर का भर्ती अभियान शुरू किया है।

 
पंजीकरण की आखिरी तारीख 19 जनवरी : इसका मकसद व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रमुख तकनीकी भूमिकाओं के लिए युवा, उच्च क्षमता वाली इंजीनियरिंग प्रतिभा को नियुक्त करना है। इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया पहली बार ऑनलाइन की गई है। कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 11 जनवरी से शुरू हुआ। पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 19 जनवरी है।

 
इसरो चीफ एस. सोमनाथ की भावनाओं के अनुरूप : यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष (इसरो) की हालिया सफलता और उसके चेयरमैन एस. सोमनाथ द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं के अनुरूप है कि भारत की प्रतिभा छोटे शहरों और क्षेत्रीय संस्थानों में बसती है। 
 
इस कार्यक्रम के तहत कंपनी एआईसीटीई-अनुमोदित संस्थानों से रसायन, विद्युत, यांत्रिक तथा उपकरण जैसे विभिन्न विषयों के 2024 बैच के बी.टेक और बी.ई. स्नातकों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है।
 
23 फरवरी से 1 मार्च के बीच साक्षात्कार : चयनित छात्रों को 5 से 8 फरवरी के बीच ऑनलाइन मूल्यांकन (संज्ञानात्मक परीक्षण तथा विषय वस्तु) से गुजरना होगा। इसमें सफल रहने वाले छात्रों का 23 फरवरी से 1 मार्च के बीच साक्षात्कार लिया जाएगा। चयन प्रक्रिया मार्च के अंत में पूरी होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta