मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Next Generation Akash missile successfully flight tested from ITR
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (15:07 IST)

आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ ने दी बधाई

akash missile
Akash Missile : भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर अपतटीय क्षेत्र स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से नई पीढ़ी की ‘आकाश’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी।
 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यह परीक्षण बहुत कम ऊंचाई पर उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर किया गया। इस दौरान अस्त्र प्रणाली ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोका और नष्ट कर दिया।
 
स्वदेशी रूप से विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, लॉन्चर, बहु कार्य रडार और कमान, नियंत्रण एवं संचार प्रणाली के साथ मिसाइल से युक्त संपूर्ण अस्त्र प्रणाली का कामकाज सटीक साबित हुआ।
 
प्रणाली का प्रदर्शन आईटीआर, चांदीपुर द्वारा स्थापित कई रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम द्वारा प्राप्त डेटा के अनुसार भी सटीक माना गया।
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, इंडियन एयरफोर्स और इसमें सहयोग करने वाले पीएसयू को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आकाश मिसाइल की नई पीढ़ी के सफल विकास से देश की रक्षा क्षमता और मजबूत होगी।
 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी आकाश-एनजी के सफल परीक्षण से जुड़ी टीम को बधाई दी।
 
उल्लेखनीय है कि आकाश-एनजी प्रणाली एक अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली है जो त्वरित गति से आने वाले हवाई लक्ष्यों को रोकने में सक्षम है। इस सफल उड़ान परीक्षण ने अब अस्त्र प्रणाली के उपयोग के लिए परीक्षणों का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर, फतेहपुर में 1 डिग्री से. तापमान