GST कलेक्शन ने तोड़े रिकॉर्ड, जुलाई में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.16 करोड़ पार
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बाद धीरे धीरे अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी आने लगी है और जुलाई में यह फिर से एक लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार करते हुए 116393 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
8 महीने तक लगातार एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी राजस्व संग्रह के बाद जून में यह एक लाख के स्तर से नीचे आ गया था। जून महीने के लिए 92,849 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ था।
अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व सँग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है। अक्टूबर 2020 में 105,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 104,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपए और इस वर्ष जनवरी में 119,875 करोड़ रुपए, फरवरी में 113143 करोड़ रुपए, मार्च में 123902 करोड़ रुपए, इस वर्ष अप्रैल में यह राशि अब तक के रिकार्ड 141384 करोड़ रुपए पर रहा था। मई में यह राशि 102709 करोड़ रुपए रहा था।
वित्त मंत्रालय द्वारा जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने के लिए संग्रहित राजस्व में सीजीएसटी 22,197 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 28,541 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 57,864 करोड़ रुपए और 7790 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है। आईजीएसटी में 27,900 करोड़ रुपए और क्षतिपूर्ति उपकर में 815 करोड़ रुपए आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर शामिल हैं।
सरकार ने आईजीएसटी राजस्व में से 28,087 करोड़ रुपए सीजीएसटी में और 24,100 करोड़ रुपए एसजीएसटी में हस्तातंरित किए हैं। (वार्ता)