शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gangster lady don arrested
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 जुलाई 2021 (16:57 IST)

दिल्ली : लेडी डॉन गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कामयाबी

दिल्ली : लेडी डॉन गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कामयाबी - gangster lady don arrested
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर काला जेठेड़ी की गिरफ्तारी के साथ ही लेडी डॉन अनुराधा उर्फ मेडम मिंज को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनुराधा के इशारे पर ही काला जेठेडी राजस्थान में जबरन उगाही और हत्‍या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता था।

खबरों के अनुसार, लेडी डॉन अनुराधा पहले राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी, लेकिन वह राजस्‍थान पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गई थी। बाद में वह गैंगस्टर काला जेठेडी के साथ रहने लगी।

राजस्थान पुलिस ने अनुराधा की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा था। वहीं कई मामलों में वांछित काला जठेड़ी पर सात लाख रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस फिलहाल अनुराधा से पूछताछ कर उसके गुनाहों का पूरा काला चिट्ठा खोलने की कोशिश कर रही है। बीते 24 घंटे से भी कम समय में दिल्ली पुलिस की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है।