शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI, inquiries, Notbandi, Indian currency ban
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (22:36 IST)

बिना पूछताछ के अमान्य नोट स्वीकार करने लगे हैं बैंक

बिना पूछताछ के अमान्य नोट स्वीकार करने लगे हैं बैंक - RBI, inquiries, Notbandi, Indian currency ban
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के नए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने 500 व 1000 रुपए के अप्रचलित नोट बुधवार को ग्राहक से बिना कोई पूछताछ किए ही स्वीकार करना शुरू कर दिया।
जिन खाताधारकों के खाते केवाईसी नियमों का पालन करने वाले हैं उनमें पुराने नोटों के जरिए पैसे जमा कराने पर बैंक अब किसी तरह की पूछताछ नहीं कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने पहले कहा था कि बैंकों को 5,000 रुपए से अधिक मूल्य के पुराने नोट जमा करने वालों से पूछा जाना चाहिए कि ये पैसे अब तक क्यों नहीं जमा करवाए गए। इस तरह का निर्देश कारोबारी घंटों के दौरान आया तो अनेक बैंकों में कर्मचारियों को ग्राहकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी।
 
हालांकि केंद्रीय बैंक ने आज अपने पूर्व निर्देश से पलटते हुए कहा कि जो खाते केवाईसी नियमों का पालन करते हैं उनमें कितनी भी मात्रा में पुराने नोट जमा कराए जाने पर किसी तरह की पूछताछ की जरूरत नहीं है। 
 
उल्लेखनीय है कि पुराने या अप्रचलित नोट 30 दिसंबर तक ही बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं। केंद्रीय बैंक से निर्देश मिलते ही बैंकों ने दोपहर बाद इनका पालन शुरू कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सालबोनी और देवास नोट प्रिंटिंग प्रेस पर सेना तैनात