10 रुपए के सिक्के न लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: रिजर्व बैंक
रिजर्व बैंक ने 10 रुपये के नकली सिक्के के परिचालन में होने की अफवाह को खारिज करते हुए लोगों से ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा। केंद्रीय बैंक ने लोगों ने सभी प्रकार के सौदों में बिना किसी झिझक के इन सिक्कों को स्वीकार करने को कहा है।
रिजर्व बैंक ने एक बयान कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को हिदायत देता है कि वे इस तरह की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें और उसे अनसुना कर दें। साथ ही बैंक ने कहा है कि लोग बिना किसी झिझक के सभी सौदों में इन सिक्कों को कानूनी मुद्रा की तरह स्वीकार करें। दरअसल, काफी दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 के कुछ सिक्कों के नकली होने की अफवाह फैल रही थी।
दरअसल पूर्व में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से दो तरह के सिक्के जारी किए गए हैं, डिजाइन अलग होने की वजह से और दोनों सिक्कों में अंतर होने की वजह से बाजार में कुछ लोग इन सिक्कों के नकली होने की अफवाह फैला रहे थे।