रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI aims to increase digital payments by 3 times
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2022 (21:50 IST)

पेमेंट विजन 2025 : RBI का लक्ष्य डिजिटल भुगतान में 3 गुना वृद्धि करना

पेमेंट विजन 2025 : RBI का लक्ष्य डिजिटल भुगतान में 3 गुना वृद्धि करना - RBI aims to increase digital payments by 3 times
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को अपना 'पेमेंट विजन 2025' दस्तावेज जारी किया, जिसका लक्ष्य डिजिटल भुगतान में 3 गुना वृद्धि करना है। केंद्रीय बैंक डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा तथा नकदी के चलन को कम करने पर जोर देगा।

इस दस्तावेज में उभरते भू-राजनीतिक जोखिमों को देखते हुए घरेलू भुगतान प्रणालियों की सुरक्षा के बारे में भी बात की गई है, जिसमें भुगतान लेनदेन के घरेलू प्रसंस्करण को अनिवार्य करने की जरूरत शामिल है।

विजन दस्तावेज का मुख्य विषय- ई-भुगतान सभी के लिए, सभी जगह, हर वक्त है। इसका समग्र उद्देश्य प्रत्‍येक उपयोगकर्ता को सुरक्षित, तेज, सुविधाजनक, सुलभ और किफायती ई-भुगतान विकल्प देना है।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि पेमेंट विजन 2025 विभिन्न हितधारकों के सुझाव और आरबीआई की भुगतान तथा निपटान प्रणाली का विनियमन और पर्यवेक्षण बोर्ड के मार्गदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब तक 15 नामांकन पत्र दाखिल