• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ravishanker Prasad on currency ban
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 20 नवंबर 2016 (10:38 IST)

नोटबंदी के परिणाम दिख रहे हैं : प्रसाद

Ravishanker Prasad
नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट को चलन को बाहर करने के फैसले के नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं और 4 लाख करोड़ रुपए बैंकों के पास आ चुके हैं।
 
एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं, 4 लाख करोड़ रुपए बैंकों के पास आ गए हैं, सब साफ धन है, फर्जी नोटों का आतंकी प्रसार रुक गया है। उन्होंने कहा कि माओवादियों और दूसरे अतिवादियों की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट चुकी है।
 
मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, सुरक्षा मजबूत हो रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्राजील में सैन्य पुलिस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 मरे