आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लोकसभा में कहा
Congress MP Sukhjinder Randhawa News: पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने संविधान पर चर्चा में भाग लेते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में पंजाबियों की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा नुकसान पंजाबियों का ही हुआ। 1947 में पंजाबियों ने भारी नुकसान उठाया। 1965 के युद्ध में भारत की जीत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जय जवान, जय किसान का नारा दिया था, लेकिन अब किसान भी खत्म हो गया और जवान भी।
रंधावा ने कहा कि 1971 के युद्ध में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके रख दिए थे। इसके बाद पाकिस्तान की हिम्मत नहीं हुई। अब हम कहते हैं कि हम घुसकर मारते हैं, लेकिन उनके ड्रोन ड्रग्स और हथियार डालकर चले जाते हैं। हम कुछ नहीं कर पाते। पाकिस्तान पंजाब में प्रॉक्सी वार लड़ रहा है। हमारा कोई ध्यान नहीं। रंधावा ने अपने भाषण में पंजाबियों की शहादतों का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि हम सेक्युलर स्टेट हैं तो नारा भी देश का लगना चाहिए, लेकिन कुछ लोग अपनी-अपनी स्टेट का नारा लगाते हैं। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के प्रधानमंत्रियों का उल्लेख करते हुए रंधावा ने कहा कि उन्होंने भांखड़ा डेम दिया, हमने देश के अनाज भंडार भर दिए। हमारी जमीन खराब हो गई, हमारा पानी खराब हो गया, हमें क्या मिला? अब 100 किसानों को नहीं आने दिया जा रहा है। मोदी साहब, किसानों को देशद्रोही मत समझिए, वे देश के अन्नदाता हैं।