• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rana Kapoor's daughter stopped from going to London
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (01:28 IST)

ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर राणा कपूर की बेटी को लंदन जाने से रोका

ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर राणा कपूर की बेटी को लंदन जाने से रोका - Rana Kapoor's daughter stopped from going to London
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर की बेटी को रविवार को लंदन जाने से रोक दिया क्योंकि उनके पिता के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में उन्हें शामिल होना है।
 
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा लुकआउट नोटिस जारी होने की वजह से रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर लंदन जाने वाले विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई। लुक आउट नोटिस जारी होने पर आव्रजन प्राधिकार को यात्री को विदेश या देश के किसी हिस्से में जाने की अनुमति देने से पहले नोटिस जारी करने वाली एजेंसी को इसकी सूचना देनी होती है।
 
अधिकारी ने बताया कि रोशनी लंदन की उड़ान लेने वाली थी। हालांकि, यात्रा के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आव्रजन प्राधिकार द्वारा रोके जाने के बाद रोशनी कपूर को ईडी की जांच में शामिल होने को कहा गया।
 
उल्लेखनीय है कि रोशनी अपनी दो बहनों और मां के साथ कुछ कंपनियों की प्रवर्तक हैं जो ईडी की जांच के दायरे में है। आरोप है कि इन कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक गतिविधि की गई।
 
रोशनी के पिता राणा कपूर को ईडी ने रविवार को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत ने उन्हें 11 मार्च तक के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।
 
ये भी पढ़ें
Yes Bank crisis : बैंक खाताधारकों को भय का माहौल, RBI ने दिलाया विश्वास, सुरक्षित है आपका पैसा