• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Yes Bank Reserve Bank of India Account Holder
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (07:30 IST)

Yes Bank crisis : बैंक खाताधारकों को भय का माहौल, RBI ने दिलाया विश्वास, सुरक्षित है आपका पैसा

Yes Bank crisis : बैंक खाताधारकों को भय का माहौल, RBI ने दिलाया विश्वास, सुरक्षित है आपका पैसा - Yes Bank Reserve Bank of India Account Holder
मुंबई। यस बैंक (Yes Bank) संकट के बाद लोगों के बीच फैल रही विभिन्न भ्रांतियों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने फिर से कहा कि खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है और वह सभी बैंकों पर करीब से नजर रख रहा है।
 
रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक खातों में जमा धन की सुरक्षा को लेकर फैल रही चिंताएं और भ्रांतियां दोषपूर्ण विश्लेषणों पर आधारित हैं।
 
केंद्रीय बैंक ने ट्वीट किया कि खाताधारकों की कुछ बैंकों में जमा राशि की सुरक्षा लेकर मीडिया के कुछ हलकों में चिंताएं जताई गई हैं। 
 
यह सारी चिंताएं दोषपूर्ण विश्लेषणों पर आधारित हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की देनदारी निपटाने की क्षमता जांचने का आधार उनका बाजार पूंजीकरण नहीं बल्कि भारी जोखिम पर तुली सम्पत्तियों की तुलना में उनकी पूंजी का आधार होता है।
 
रिजर्व बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक सभी बैंकों की निगरानी करता है और इसलिए सभी खाताधारकों को आश्वस्त करता है कि उनके किसी भी बैंक में जमा धन की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।
 
इससे पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने भी इसी तरह की बात करते हुए कहा कि भारतीय बैंकों का पूंजी आधार मजबूत है और इसलिए चिंतित होने की कोई बात नहीं।
 
किसी बैंक की सेहत का हिसाब उसके बाजार पूंजीकरण और जमा के अनुपात के आधार पर लगाना गलत एक दोषपूर्ण विश्लेषण है।
 
यस बैंक पर 30 दिनों की रोक लगाने और ग्राहकों के नकदी आहरण को 50,000 रुपए मासिक तक सीमित करने के एक दिन बाद ही उसके पुनर्गठन की योजना पेश की है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस से इटली में 1 दिन में 133 लोगों की मौत, 2 करोड़ से अधिक मास्क का ऑर्डर दिया