• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind President 14th President
Written By
Last Updated :कानपुर , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (19:15 IST)

रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति, कानपुर में जश्न का माहौल

Ramnath Kovind
कानपुर। एनडीए समर्थित रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति का चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीत लिया है। कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति बने है लेकिन जो सब से खास बात है वह यह की रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात व कानपुर से आते है और उन्होंने राजनीति का सफर कानपुर से ही शुरू किया था जिसको लेकर कानपुर में रामनाथ कोविंद की जीत की खुशी कानपुर के लोगों में ज्यादा देखी जा रही है।
 
कोविंद ने राष्ट्रपति बनने के बाद आज कानपुर के कल्याणपुर में इंदिरा नगर स्थित रामनाथ कोविंद के मकान के बाहर आम लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर ज़श्न मनाया और मिठाइयां बांटीं और एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी है। 
 
कानपुर के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं  को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश और शहर के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में कोविंद जी विजय हुए हैं। 
 
भारत के 14वें राष्ट्रपति कानपुर से जुड़े हुए हैं और यहीं से उन्होंने राजनैतिक सफर की शुरुआत की और राष्ट्रपति के पद पर पहुंचे,  इसलिए हम सभी कानपुरवासी व भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर को इतना बड़ा उपहार दिया है।