शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramdas Athawale improves Shashi Tharoor's English
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (11:53 IST)

रामदास अठावले ने शशि थरूर की इंग्लिश सुधारकर बताया कि कैसे लिखा जाता है BUDGET

रामदास अठावले ने शशि थरूर की इंग्लिश सुधारकर बताया कि कैसे लिखा जाता है BUDGET - Ramdas Athawale improves Shashi Tharoor's English
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर भाषण के दौरान की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अठावले 'हैरान' एक्सप्रेशन में दिख रहे हैं। ऐसे में उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रामदास अठावले ने शशि थरूर द्वारा लिखे गए BUDGET शब्दों में सुधार की जरूरत बताई है।

 
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अपने अंग्रेजी नॉलेज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार वे सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे शब्द भी लिख देते हैं जिनके मतलब का पता लगाने के लिए कई दिग्गज डिक्शनरी की मदद लेते हैं। लेकिन गुरुवार को उनके द्वारा लिखे गए अंग्रेजी के शब्दों में सुधार करने की बात को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक ट्वीट काफी चर्चा में है।
 
बात यह है कि गुरुवार को शशि थरूर ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को लेकर दिए जाने वाले भाषण के दौरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तकरीबन 2 घंटे चली बजट बहस के जवाब में यह तस्वीर सब कुछ कहती है। मंत्री रामदास अठावले के चेहरे पर हैरान रह जाने वाले भाव सब कुछ बयान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
निर्मला सीतारमण बोलीं, अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा संकुचन, महंगाई UPA राज से कम