शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramakrishna Mission President Swami Smaranananda passes away
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (00:02 IST)

रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद का निधन

2017 में रामकृष्ण मिशन के 16वें अध्यक्ष बने थे

Ramakrishna Mission President Swami Smarananand passed away
Ramakrishna Mission President Swami Smaranananda passes away : रामकृष्ण मिशन (Ramakrishna Mission) के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद (Swami Smarananand) का मंगलवार रात वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण कोलकाता में निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। मिशन ने एक बयान में कहा कि वह 2017 में रामकृष्ण मिशन के 16वें अध्यक्ष बने थे।
रात 8.14 बजे महासमाधि ली : बयान में कहा गया कि रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के परम पूज्य अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने आज रात 8.14 बजे महासमाधि ले ली। उन्हें संक्रमण के कारण 29 जनवरी को रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी। इसके बाद उन्हें तीन मार्च को वेंटिलेटर पर रखा गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta