मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rakesh Tikait accused the central government regarding Brij Bhushan Sharan Singh
Written By
Last Modified: हरिद्वार , रविवार, 18 जून 2023 (00:12 IST)

Wrestlers Protest : किसान नेता राकेश टिकैत ने लगाया आरोप, बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही केंद्र सरकार

Rakesh Tikait
Wrestlers Protest : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को केंद्र सरकार पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया, जो यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। बृजभूषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले पहलवानों के सरकार के दबाव में होने का आरोप लगाते हुए टिकैत ने केंद्र सरकार पर भाजपा सांसद को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

तीन दिवसीय किसान महाकुंभ से इतर टिकैत ने कहा कि पहलवान और आंदोलन चलाने वाली समिति जो भी फैसला करेगी खाप पंचायतें उसका समर्थन करेंगी। उन्होंने कहा, केंद्र बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगा हुआ है। यह तथ्य उसके खिलाफ दायर आरोप पत्र में भी जाहिर होता है। जब सरकार ने किसी को बचाने का मन बना लिया है तो उसके पास ऐसा करने के कई तरीके हैं।

टिकैत ने कहा, पहलवानों ने सरकार के साथ बातचीत की थी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। पहलवान सरकारी नौकरी कर रहे हैं। वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। जब एक आंदोलन इतने लंबे समय तक चलता है, तो वह ताकत खो देता है और खिलाड़ी समझौता करते हैं, जो इस मामले में हुआ।
Edited By : Chetan Gour (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शिशिर शिंदे ने छोड़ा उद्धव ठाकरे का साथ, 32 साल पहले वानखेड़े की पिच खोदकर हुए थे चर्चित