• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh to fly in Tejas
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (21:12 IST)

तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षामंत्री राजनाथसिंह, 2 इंजन वाले विमान में सवार होने वाले पहले रक्षा मंत्री बनेंगे

Tejas
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश में ही बनाए गए हल्के लड़ाकू विमान तेजस में गुरुवार को बेंगलुरु से उड़ान भरेंगे। राजनाथ तेजस में उड़ान भरने वाले वह पहले रक्षा मंत्री होंगे।
 
वह तेजस के दो इंजन वाले विमान में उड़ान भरेंगे जो तमिलनाडु के सुलूर वायु सेना स्टेशन स्थित 45 स्क्वाड्रन फ्लाइंग ड्रेगर्स का हिस्सा है। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्री गुरुवार को बेंगलुरू से तेजस में उड़ान भरेंगे।
तेजस को देश के रक्षा क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड और एरोनाटिकल डिवलपमेंट एजेन्सी ने बनाया है। इससे पहले पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भर चुकी हैं।
 
वायु सेना ने दिसम्बर 2017 में एचएएल को 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से 83 तेजस विमान बनाने का प्रस्ताव भेजा था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने गत 21 फरवरी को ही तेजस को युद्ध के लिए सक्षम लड़ाकू विमान का प्रमाण पत्र दिया था।
 
ये भी पढ़ें
व्यक्ति की असली संपदा उसका स्वास्थ्य है : कमिश्नर डॉ. भार्गव