शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh Jammu kashmir terrorism
Written By
Last Updated :बीकानेर , शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (12:25 IST)

विजया दशमी पर राजनाथ बोले, जम्मू कश्मीर में समाप्त होगा आतंकवाद

विजया दशमी पर राजनाथ बोले, जम्मू कश्मीर में समाप्त होगा आतंकवाद - Rajnath Singh Jammu kashmir terrorism
बीकानेर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आतंकवाद को वैश्विक चुनौती बताते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर में सेना और अन्य बल आतंकवाद के खिलाफ पूरे प्रयास कर रही हैं और वह एक दिन समाप्त होगा।
 
सिंह आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेक्टर हैडक्वार्टर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं और उनसे मुकाबला करने के लिए सेना, पुलिस एवं अन्य बलों में पूरा सामंजस्य हैं और वे आतंकवाद को रोकने में कामयाब हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद समाप्त होगा। 
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति बनी रहे, उसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवान देश की एकता एवं अखण्डता के लिए समर्पित है और उन पर भरोसा बढ़ा हैं।  
 
इससे पहले सिंह बल द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम शामिल हुए। वह गुरुवार शाम को बल के बड़े खाने में भी शरीक हुए। केन्द्रीय गृह मंत्री भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित बल की सीमा चौकियों का दौरा भी करेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शिर्डी में साईं के दरबार में पीएम मोदी, विशेष पूजा कर मांगा आशीर्वाद