मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh, Jammu and Kashmir, Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अगस्त 2016 (18:07 IST)

कश्मीर में अस्थिरता फैलाना बंद करे पाकिस्तान : राजनाथ सिंह

National News
शाहजहांपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के नापाक इरादे से बाज आने की हिदायत देते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क भारतीयों के सब्र का इम्तिहान लेना बंद करे अन्थया उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। 
सिंह शनिवार को यहां 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाने आए थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमान वतन की हिफाजत के लिए अपने लहू की आखिरी बूंद तक गिरा देगा, मगर आंच नहीं आने देगा। यह बात पड़ोसी मुल्क को समय रहते समझ जानी चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश कश्मीर को बांटना चाहता है, छिन्न-भिन्न करना चाहता है और वहां अस्थिरता फैलाना चाहता है, मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम अपने देश के नौजवानों के हाथ में कलम और कम्प्यूटर देखना चाहते हैं। नौजवानों के अंदर राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव जागृत होना चाहिए। (वार्ता)