• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (12:11 IST)

राजनाथ सिंह ने किया उद्धव ठाकरे को फोन, नोटबंदी पर चर्चा

राजनाथ सिंह ने किया उद्धव ठाकरे को फोन, नोटबंदी पर चर्चा - Rajnath Singh
नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच अपनी ही सहयोगी शिवसेना के मुखर विरोध के बाद बीजेपी ने सहयोगियों को साथ लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर नोटबंदी के फैसले को लेकर बात की।

 
राजनाथ सिंह से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने साफ किया कि शिवसेना नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है लेकिन लोगों को इस फैसले के बाद बहुत मुश्किलें आ रही हैं। सरकार को लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए।
 
गौरतलब है कि शिवसेना नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष के साथ खड़ी नजर आ रही थी। बुधवार को टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्च में भी शिवसेना के नेता शामिल थे। राजनाथ सिंह ने सरकार में अपने सहयोगियों को मनाने की कोशिश के तहत उद्धव ठाकरे को फोन किया और नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए हो रही कोशिशों की जानकारी दी।
 
इस बीच, देश में 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले से पैदा हुए कैश के संकट के मद्देनजर गृह मंत्रालय हर 2 घंटे में देशभर के हालात की समीक्षा कर रहा है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नियंत्रण कक्षों के साथ संपर्क में है और हर 2 घंटे में मौजूदा हालात पर जानकारी ले रहा है।
 
केंद्र सरकार सभी राज्यों से पहले ही सभी बैंकों, एटीएम और नकदी ले जाने वाले वाहनों को उचित सुरक्षा मुहैया कराने को कह चुकी है। केंद्र सरकार को अगले कुछ दिनों में वित्तीय हालात सामान्य होने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में 2 अलग-अलग एडवाइजरी राज्यों को भेजी गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अपने आदर्शों के लिए लड़ेंगे : हिलेरी क्लिंटन