रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan : 1.2 degree Celsius in Mount Abu
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (15:21 IST)

राजस्थान : माउंट आबू में पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस पर

Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है और सोमवार की रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार रात के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो भीलवाड़ा में यह 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सीकर तथा जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान क्रमश: 5 और 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
 
इसी तरह चित्तौड़गढ़ में सोमवार की रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, वनस्थली, गंगानगर और जैसलमेर में 6.5 डिग्री, अजमेर में 6.6 डिग्री तथा डबोक, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और बाड़मेर में क्रमश: 7 डिग्री, 7.2 डिग्री, 7.3 डिग्री, 7.6 डिग्री तथा 7.8 डिग्री रहा। राज्य में सर्दी का जोर अभी बने रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें
मोदी ने पूछा- क्या कांग्रेस सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने के लिए तैयार है?