सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajan holds rates in his final RBI policy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (11:56 IST)

आरबीआई ने किया मौद्रिक नीति का ऐलान, जानिए क्या है इसमें खास...

आरबीआई ने किया मौद्रिक नीति का ऐलान, जानिए क्या है इसमें खास... - Rajan holds rates in his final RBI policy
मुंबई। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखी है। मौद्रिक नीति की खास बातें...
 
* आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने समीक्षा पेश करते हुए बताया कि नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) छह प्रतिशत पर यथावत रखा है।
* आरबीआई ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान बरकरार रखा।
* इसके अलावा मार्जिनली स्टैंडिंग फसिलिटी तथा बैंक दर सात प्रतिशत पर स्थिर रखी गई है।
* आरबीआई बैंकों के लिए कोष की सीमांत-लागत आधारित ब्याज दर के बारे में अपना सुझाव जल्द पेश करेगा।
* अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने से बैंकों द्वारा ऋण और सस्ता करने की संभावना बढ़ेगी: राजन
* जीएसटी कार्यान्वयन से कारोबारियों का उत्साह बढ़ेगा और अंतत: निवेश में वृद्धि होगी।
* मार्च 2017 तक मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत के लक्ष्य से उपर जाने का जोखिम।
* मौद्रिक नीति के अनुसार, जब भी जरूरत होगी केंद्रीय बैंक तरलता उपलब्ध कराता रहेगा।
* विदेशी बांडों के भुगतान से बाजार में कोई व्यवधान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
15 अगस्त : जश्न-ए-आजादी