रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain storm storm, sms weather department sms alert BSNL
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (08:58 IST)

अब एसएमएस से मिल जाएगी बारिश, आंधी, तूफान की चेतावनी

अब एसएमएस से मिल जाएगी बारिश, आंधी, तूफान की चेतावनी - Rain storm storm, sms weather department sms alert BSNL
अब तेज गर्मी, बारिश, आंधी की सूचना आपको एसएमएस से आसानी से मिल सकेगी। मौसम विभाग खराब मौसम के बारे में लोगों को अलर्ट करने के लिए बीएसएनएल से करार कर रहा है।

इससे आमजन को यह फायदा होगा कि भारी बारिश, तूफान, गर्मी जैसे हालात की चेतावनी उसे इलाके के मोबाइल यूजर्स को एसएमएस से मिलेगी। इस एसएमएस के लिए बीएसएनएल यूजर होना आवश्यक है। अभी  ऐसी व्यवस्था दिल्ली में शुरू हो रही है। 
ये भी पढ़ें
लोगों को उनकी चाल से पहचान लेगा नया आर्टिफिशियल सिस्टम...